भारत का ग्रुप स्टेज परफेक्ट, सुपर फोर में एंट्री
टीम इंडिया ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज में सभी मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ सुपर फोर में जगह बनाई। अब अगली भिड़ंत पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से होगी।
बैटिंग चार्ट: अभिषेक शर्मा टॉप-5 में
- पहले नंबर पर श्रीलंका के प्रथुम निशंका – 124 रन (3 मैच)
- दूसरे पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी – 108 रन (3 मैच)
- तीसरे पर मोहम्मद वसीम – 102 रन (3 मैच)
- चौथे पर भारत के अभिषेक शर्मा – 99 रन (3 मैच)
- पांचवें पर बांग्लादेश के लिटन दास – 96 रन (3 मैच)
👉 अभिषेक शर्मा केवल 25 रन पीछे हैं। सुपर फोर में मौका है कि वह धमाकेदार बल्लेबाजी से नंबर वन बन जाएं।

गेंदबाजी चार्ट: कुलदीप यादव का दबदबा
- पहले नंबर पर जुैद सिद्दीकी
- दूसरे पर भारत के कुलदीप यादव – 8 विकेट
- तीसरे पर सैम अयूब – 6 विकेट
- चौथे पर नोवान तुषारा – 5 विकेट
- पांचवें पर शाह फैसल – 5 विकेट
👉 कुलदीप यादव लगातार विकेट झटक रहे हैं और मैन ऑफ द मैच भी जीत रहे हैं। सुपर फोर में वह टीम इंडिया के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
आगे क्या?
अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या अभिषेक शर्मा रन चार्ट में नंबर-1 बनेंगे और क्या कुलदीप यादव विकेटों में टॉप पर पहुंचेंगे।
सुपर फोर के मुकाबले तय करेंगे कि ये दोनों खिलाड़ी इतिहास रचते हैं या फिर कोई और बाज़ी मार लेता है।